भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि अपनी तमाम सुरक्षा को धता बताते हुए एक राज्य का मुख्यमंत्री 40 घंटे तक लापता रहा. झारखंड में दो दिन से जो रहा था, वह किसी इंटरनेशनल बेस्ट सेलिंग फिक्शन नॉवेल की तरह है. इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. मुख्यमंत्री ने झारखंड की 3.5 करोड़ जनता को 40 घंटे तक उनके हाल पर छोड़ दिया. 40 घंटे के बाद मुख्यमंत्री सामने आए और कहा कि ऑल इज वेल (सब ठीक है).


40 घंटे आप कहां रहे, इसका जवाब आपको देना होगा : प्रतुल शाहदेव

प्रतुल ने कहा, नहीं मुख्यमंत्री जी, सब ठीक नहीं है. आप राज्य के मुखिया हैं. सरकार के मुखिया हैं. आपने जो शपथ ली है, उसका पालन करना आपकी जिम्मेदारी है. आप बिना किसी जानकारी के लापता हो गए थे. आप 40 घंटे तक कहां रहे? बड़ा सवाल यह है कि आप राज्य की जनता को इस तरह बेसहारा कैसे कर सकते हैं? प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने एक सीएम की तरह व्यवहार नहीं किया. वह ऐसा व्यवहार कर रहे थे, जैसे कोई भगोड़ा करता है. यह बेहद दुखद है.

हेमंत सोरेन पर सस्पेंस से राजनीति में उबाल

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का यह बयान हेमंत सोरेन पर बने सस्पेंस के बाद आया है. दरअसल, शनिवार को हेमंत सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हुए. सोमवार को ईडी की टीम दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर उनसे पूछताछ करने के लिए गई. हेमंत सोरेन अपने सरकारी आवास पर नहीं मिले. टीम ने झारखंड भवन और उनके पिता शिबू सोरेन के आवास पर भी दबिश दी. हेमंत सोरेन वहां भी नहीं मिले.

Also Read: हेमंत सोरेन को खोजने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम, बाबूलाल मरांडी का ऐलान, कहा- पहली बार मुख्यमंत्री लापता
ईडी के हवाले से न्यूज एजेंसी ने दी खबर- हेमंत सोरेन लापता

कई न्यूज एजेंसीज ने ईडी के हवाले से कहा कि हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से दो कार और 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं. मंगलवार को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. चर्चा थी कि हेमंत सोरेन को अगर ईडी ने गिरफ्तार किया, तो वह कल्पना को कमान सौंप देंगे. लेकिन, शाम को इन अटकलों पर विराम लग गया.

मनी लाउंडरिंग केस में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही ईडी

सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने हेमंत सोरेन में आस्था जतायी. उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया. साथ ही कहा कि हम सब आपके साथ मजबूती से खड़े हैं. आप हमारे मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे. ज्ञात हो कि रांची में कथित भूमि घोटाला केस से जुड़े मनी लाउंडरिंग मामले में हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती थी. काफी आनाकानी के बाद पहली बार 20 जनवरी को हेमंत सोरेन ने ईडी को सीएम आवास में पूछताछ के लिए बुलाया.

Also Read: दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास पर मिले 36 लाख रुपए बाबूलाल मरांडी या ईडी ने प्लांट किया?
ईडी की टीम ने सीएम के दिल्ली आवास पर दी दबिश

पहले दिन करीब साढ़े सात घंटे पूछताछ चली. बाद में ईडी ने फिर से उनसे पूछताछ के लिए जगह और समय बताने को कहा. 27 से 31 जनवरी तक का वक्त दिया गया. हेमंत सोरेन ने व्यवस्तता का हवाला देते हुए समय देने से इंकार कर दिया. झामुमो ने कहा कि मार्च तक सीएम के पास समय नहीं है. इसके बाद सीएम दिल्ली रवाना हो गए. इसी बीच ईडी की टीम ने दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर दबिश दी.

30 जनवरी को दोपहर तक सीएम की कोई जानकारी नहीं थी

दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के बाद झारखंड की राजनीति में अचानक उबाल आ गया. भाजपा नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन को ‘लापता’ बताते हुए इसे मुद्दा बना दिया. आखिरकार सीएमओ से ईडी को एक ई-मेल के जरिए बताया गया कि 31 जनवरी को दिन में एक बजे सीएम आवास में आकर हेमंत सोरेन से पूछताछ कर सकते हैं. सोमवार से मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक सीएम का कोई अता-पता नहीं था. इसी मुद्दे पर प्रतुल शाहदेव ने उन पर हमला बोला है.

Also Read: हेमंत सोरेन-ईडी में तनातनी के बीच एक्शन में राज्यपाल, मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक राजभवन पहुंचे