Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
प्रभात खबर ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान से अपनी पहचान बनाने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया. झारखंड गौरव सम्मान से इन्हें नवाजा गया और प्रोत्साहित किया गया. झारखंड की राजधानी रांची के इंद्रपुरी के रहने वाले विजय पाठक ने सामाजिक सरोकार की दिशा में पहल करते हुए रोटी बैंक की स्थापना की है. इसका उद्देश्य खाने की बर्बादी को रोकना है और जरूरतमंद लोगों तक उसे पहुंचाना है. रोटी बैंक शहर के विभिन्न इलाकों में स्टॉल के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन कराता है. रोटी बैंक का एक ही लक्ष्य है-कोई भूखा न सोये. झारखंड के प्रतिष्ठित अखबार प्रभात खबर ने रोटी बैंक के जरिए इनके सराहनीय योगदान को देखते हुए इन्हें सम्मानित किया है. इन्हें झारखंड गौरव सम्मान से नवाजा गया है.