सीजीएल के विरोध में उतरे छात्र हुए उग्र, पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप

पथराव में पुलिस वाहन के शीशे टूटे, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:19 PM

::::::::::: हजारीबाग ::::::::::::::

छात्रों ने साढ़े तीन घंटे एनएच किया जाम, लाठीचार्ज में कई घायल

पथराव में पुलिस वाहन के शीशे टूटे, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने लाठीचार्ज की घटना से किया इनकार

नाराज विद्यार्थियों ने दस दिसंबर को हजारीबाग बंद बुलाया था

घायलों में जेकेएलएम नेता उदय मेहता समेत कई अस्पताल में भर्ती

:::::::::: ::::::::::: ::::::::::: :::::::::::

15 को करेंगे रांची में प्रदर्शन

छात्र संगठनों ने कहा कि सीजीएल की परीक्षा में धांधली को लेकर 15 दिसंबर को रांची जेपीएससी कार्यालय के समक्ष आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन मे हजारीबाग के विद्यार्थियों के अलावा राज्य भर के विद्यार्थी शामिल होंगे. छात्रों ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना, तो यह आंदोलन जारी रहेगी.

:::::::::: ::::::::::: ::::::::::: :::::::::::

(फोटो : पुलिस के साथ छात्रों की झड़प और उग्र छात्रों द्वारा पुलिस वाहन में की गयी तोड़फोड़.)

:::::::::: ::::::::::: ::::::::::: :::::::::::

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जेएसएससी सीजीएल के परीक्षाफल में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर हजारीबाग बंद कराने बेरोजगार युवा छात्र व जेकेएलएम के सदस्य मंगलवार को सड़क पर उतरे. परिणाम प्रकाशित होने के बाद छात्र परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे थे. छात्रों का कहना था कि सीजीएल की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने जेएसएससी को पेन ड्राइव और सीडी में सबूत उपलब्ध कराया था. इसके बाद भी सरकार ने परीक्षाफल जारी कर दिया. इघर, पुलिस ने धरना दे रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनपर लाठियां बरसायीं. वहीं पुलिस का कहना है कि उग्र छात्रों ने पथराव किया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये.

छात्रों ने एक दिन के बंद को प्रभावी व सफल बनाने के लिए नौ दिसबंर की रात से तैयारी में जुटे थे. दस दिसबंर की सुबह होते ही हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गये. टोलियों मे बंट कर छात्र शहर के अलग-अलग चौक चौराहे से लेकर एनएच पर जमा हुए और जम कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें जेकेएलएम के सदस्य व छात्र नेता उदय मेहता, महेंद्र प्रसाद, संजय महतो, अभिषेक महतो ,अमन कुमार, सुभाष कुमार समेत कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. पथराव में ट्रैफिक पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. कई वाहनों के शीशे टूट गये. अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बेरहमी से लाठियां चलायीं. इधर, एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा है जाम करनेवालों पर लाठी चार्ज नहीं किया गया है. विद्यार्थियों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त करायी गयी है.

20 किमी तक एनएच जाम

हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित मासीपीढ़ी भारत माता चौक के पास हजारों छात्र-छात्राएं सड़क पर बैठ गये और साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम रखीं. इस दाैरान विद्यार्थी किसी वाहन को सड़क से गुजरने नहीं दे रहे थे. देखते ही देखते डेमोटांड़ से औरिया फोरलेन बाइपास तक जाम हो गया. जाम में लंबी दूरी की बसें, ट्रक, कार, तीन पहिया, दो पहिया वाहन फंसे रहे. कई बाराती गाड़ी, दूल्हा दुल्हन की सजी गाड़ियां फंसी रहीं. कई यात्री जाम करनेवाले युवाओं से सड़क जाम समाप्त करने का अनुरोध करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version