PM Modi Road Show: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग से तीन दिन पहले पीएम मोदी ने रांची में मेगा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह के पक्ष में प्रचार किया. पीएम मोदी के तीन किलोमीटर लंबे रोड शो में सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में भीड़ जुटी.

Pm modi road show

फूलों और कटआउट से सजे भगवा रंग के खुले वाहन में सवार होकर पीएम मोदी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. प्रधानमंत्री को देखकर भीड़ मोदी मोदी के नारे लगाए. बीते छह महीने में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा रोड शो था.

Pm modi road show

कड़े सुरक्षा इंतजाम और भारी पुलिस बलों की तैनाती के बीच यह रोड शो ‘ओटीसी ग्राउंड’ से शुरू हुआ जो न्यू मार्केट चौक पर समाप्त हुआ. बीजेपी के नेता ने बताया कि रोड शो की शुरुआत में करीब 501 ब्राह्मणों ने जीत के संकल्प के साथ शंखनाद किया.

Pm modi road show

पीएम मोदी के साथ वाहन में केंद्रीय मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ, रांची के उम्मीदवार सीपी सिंह और हटिया के भाजपा उम्मीदवार नवीन जायसवाल उनकी बगल में बैठे थे.

Pm modi road show

पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए रांची के लोग सड़को पर उतर गये. रातू रोड इलाके में लोग अपने घरों की छतों पर खुशी से चिल्लाते नजर आए. सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग जुटे थे.

Pm modi road show

कई जगहों पर महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी पहने दिखीं और उन्होंने कमल का बैज लगाया हुआ था. कई महिलाओं ने दीप जलाए, शंख बजाये.

Pm modi road show

रांची में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू है. दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक राजधानी रांची में सभी छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया.

Pm modi road show

बता दें, पीएम मोदी रविवार को झारखंड दौरे पर थे. उन्होंने रांची में रोड शो से पहले बोकारो और गुमला में एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश के जेएमएम की नेतृत्व वाली सरकार जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने सरकार पर पर भ्रष्टाचार, लूट और लोगों पर अत्याचार करने के आरोप लगाए. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Jharkhand Election 2024: जेएमएम पर बरसे चंपाई सोरेन और अर्जुन मुंडा, कहा- झामुमो आदिवासियों की हितैषी नहीं