Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम जारी करेंगे. 18 हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में पहुंचेगी. पीएम मोदी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर पीएम सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करेंगे. अब तक इस योजना तहत 14 किस्तों में 2.62 लाख करोड़ की राशि किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है.
"पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अग्रिम किस्त का जश्न-ए-रंग, त्योहारों के संग" 🪔✨
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का संकल्प, हर किसान हो आर्थिक रूप से सशक्त!
अभी रजिस्टर करें : https://t.co/hIDKGksPEC#PMKisanSammanNidhi #PMKisan15thInstallment #Farmers #PMKisan pic.twitter.com/AHW8BMrHa8— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 9, 2023
किसान 15वीं किस्त की राशि का कर रहे हैं इंतजार
बता दें कि अब तक किसानों को 14वीं किस्त की राशी यानी 2000 रुपये प्रदान की जा चुकी है. अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है और सरकार ने भी किसानों के बैंक खाते में अगली किस्त भेजने की पूरी तैयारी कर ली है. आज-कल में किसानों के खातों में पीएम किसान की 15वीं किस्त की राशि आ जाएगी. आप प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के बारे में आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर भी देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके खाते में योजना की रकम आएगी या नहीं. अगर आप लिस्ट में अपना नाम जानना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात की स्टेटस चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. हालांकि ऑफलाइन तरीके से भी स्टेटस चेक किया जा सकता है. बस इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करें.
-
इसके बाद होप पेज खुलने पर Farmers Corner सेक्शन क्लिक करें.
-
फिर Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें.
-
अब अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें.
-
आपको स्टेटस दिख जाएगा.
इन किसानों को नहीं मिल पाएगा पीएम किसान योजना का लाभ
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए एलिजिबल किसानों को ईकेवाईसी कराना जरूरी है. ई-केवाईसी नहीं होने पर लाभ भी नहीं मिलेगी. झारखंड में पीएम किसान योजना का लाभ केवल 42 फीसदी पंजीकृत किसान ही उठा पाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के करीब 8 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकता हैं. अगर आप भी इन किसानों में शामिल हैं, तो जल्दी केवाईसी पूरी कर ले, इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया-
-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
-
होम पेज के नीचे दाईं ओर फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा.
-
फार्मर्स कॉर्नर के ठीक नीचे ई-केवाईसी पर क्लिक करें.
-
एक पेज खुलेगा जिसमें आधार ईकीसी की सुविधा होगी.
-
अब अपना आधार नंबर डालें, फिर दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
-
फिर अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें.
-
ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिलेगा.
-
ओटीपी को पंच करें और सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें.
-
जैसे ही आप Submit For Auth बटन पर क्लिक करेंगे, आपका PM KISAN e-KYC सफल हो जाएगा.
Also Read: पीएम मोदी कार्यक्रम के एक दिन पहले ही पहुंच रहे झारखंड, रांची में करेंगे रोड शो, देखें पूरा शेड्यूल