यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के 137 विद्यार्थी का प्लेसमेंट
यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के 137 विद्यार्थी का प्लेसमेंट
रांची : यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सफलता हासिल की है. संस्था के कुल 137 विद्यार्थियों का चयन देश की विभिन्न कंपनियों में हुआ है. कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन इस वर्ष कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन किया गया था. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के विभिन्न संकाय में शामिल विद्यार्थियों में से 36 का चयन चेन्नई के सीएट टायर्स में, 34 का चयन गुजरात के एटीसी लिमिटेड, 25 का चयन कोलकाता के ग्रीफियो लिमिटेड, 27 का चयन गुजरात के जेबीएमएल किया गया. वहीं, तीन विद्यार्थी का चयन महाराष्ट्र के जेएसडब्ल्यू स्टील में हुआ.
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के अलावा बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के 12 विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न पैथोलॉजी लैब व हॉस्पिटल में हुआ है. कोरोना के कारण हुई देरी संस्था के प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर रमनीश सिन्हा ने बताया कि नियमित शैक्षणिक सत्र के दौरान प्लेसमेंट ड्राइव जनवरी से फरवरी माह तक चलता रहता है. इसके लिए विभिन्न कंपनियों को से संपर्क दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद किया जाता है. इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से प्लेसमेंट ड्राइव ने तीन माह अतिरिक्त समय लिया. 2019 बैच के विद्यार्थियों को भी मिला मौकाकोरोना संकट के वजह से पूर्व में हुए कैंपस प्लेसमेंट से चयनित कई विद्यार्थियों को कंपनियों ने होल्ड पर रखा था.
इन विद्यार्थियों को भी जुलाई माह से शुरू हुए प्लेसमेंट ड्राइव में मौका दिया गया है. वहीं, वैसे विद्यार्थी जो 2019 बैच में बैकलॉक की वजह से चयनित नहीं हो सके थे, उन्हें भी मौका दिया गया. इनमें कई ऐसे विद्यार्थी भी थे, जिन्होंने दो या तीन से अधिक कंपनियों में जगह बनायी. लगातार कंपनियों से किया जा रहा संपर्कप्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर रमनीश सिन्हा ने बताया कि अगले 15 दिनों में कई अन्य कंपनियां ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होंगी. इनमें शेष विद्यार्थियों को मौका दिया जायेगा. साथ ही वैसे विद्यार्थी जो प्लेसमेंट हासिल कर चुके हैं, वे भी इसमें शामिल हो सकेंगे. प्लेसमेंट ड्राइव की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए संस्था की ओर से व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार किया गया है. इसमें कंपनी, कौन से विभाग के विद्यार्थी ले सकेंगे हिस्सा, प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जा रही है.
posted by : sameer oraon