इस वर्ष होली के अवसर पर झारखंड में शराब की रिकाॅर्ड बिक्री हुई. 23 से 26 मार्च के बीच राज्य में कुल 92.62 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई. इस बीच एक दिन 25 मार्च को दुकानें बंद थी.. उत्पाद विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, 23 मार्च को 21.25 करोड़, 24 मार्च को 47.50 करोड़ व 26 मार्च को 23.87 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई.

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक शराब की बिक्री हुई थी. पिछले वर्ष होली में 70 करोड़ के शराब की बिक्री हुई थी. इसमें सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में हुई है. रांची में 24 मार्च को 8,30,61,690 रुपये के शराब की बिक्री हुई, जबकि 26 मार्च को 4,01,76716 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई. इसके बाद धनबाद, हजारीबाग में सबसे अधिक बिक्री हुई है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा मार्च में 428 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. 26 मार्च तक लगभग 351 करोड़ की बिक्री हुई है. पांच दिनों में 77 करोड़ रुपये की बिक्री होने पर मार्च के लक्ष्य के प्राप्ति होगी. इस माह शराब बिक्री की लक्ष्य की प्राप्ति होने पर मार्च में रिकाॅर्ड शराब की बिक्री हो सकती है.

प्रिंट रेट से अधिक में शराब की बिक्री

विभाग के निर्देश की अनदेखी कर राज्य में खुदरा दुकानों में अब भी तय दर से अधिक रेट में शराब की बिक्री हो रही है. होली के मौके पर भी दुकानों में खुलेआम अधिक दर पर शराब की बिक्री हुई. एक छोटी बोतल पर 10, हाफ पर 20 व बड़ी बोतल पर 30 रुपये तक अधिक लिये गये. राज्य में खुदरा शराब की बिक्री की जिम्मेदारी प्लेसमेंट एजेंसी को दी गयी है. जेएसबीसीएल द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी को थोक में शराब उपलब्ध करायी जाती है.

इस वर्ष 2360 करोड़ का है लक्ष्य

राज्य में वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब से 2360 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रखा गया है. फरवरी अंत तक लगभग 2100 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ था. विभाग का दावा है इस माह के अंत तक तय लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की प्राप्ति हो जायेगी.

जिलावार शराब की बिक्री

जिला@राशि

चतरा@1,95,60,280

हजारीबाग@4,02,06,745

लातेहार@60,21,535

गोड्डा@1,03,08,520

पश्चिमी सिंहभूम@1,29,76,700

दुमका@88,26,620

पाकुड़@30,98,190

खूंटी@50,13,900

कोडरमा@2,04,68,740

साहेबगंज@85,18,865

जामताड़ा@34,76,145

लोहरदगा@28,35,910

गुमला@49,21,875

रांची@8,30,61,690

रामगढ़@2,13,36,070

सरायकेला@1,73,48,020

पूर्वी सिंहभूम@5,03,44,840

सिमडेगा@ 37,61,120

धनबाद@5,82,76,255

गिरिडीह@2,16,76,895

बोकारो@3,40,20,261

देवघर@1,68,85,605

पलामू@1,72,59,649

(नोट. 24 मार्च को हुई शराब की बिक्री)