Pappu Yadav Meets Hemant Soren: बिहार के कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड में एक बार फिर गठबंधन की सरकार बनेगी. पप्पू यादव ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी.

पप्पू ने हेमंत को बताया राज्य के स्वाभिमान का प्रतीक जनसेवक

हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘झारखंड में एक्के नारा, हेमंत दुबारा.’ पप्पू यादव ने आगे लिखा- राज्य के स्वाभिमान के प्रतीक जनप्रिय सेवक हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

पप्पू यादव ने लिखा- विराट जीत पर हेमंत सोरेन के साथ चर्चा

पप्पू यादव ने झारखंड गठन में शिबू सोरेन के योगदान को भी याद किया. उन्होंने लिखा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अलग झारखंड राज्य के गठन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने लिखा कि अब भाई हेमंत सोरेन झारखंड को सबसे अच्छा बनाने के लिए समर्पित हैं. उन्होंने लिखा कि विराट चुनावी जीत पर हेमंत सोरेन के साथ चर्चा की.

Also Read

झारखंड विधानसभा चुनाव : दागी उम्मीदवारों को टिकट देने में सबसे आगे कौन?

नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, भक्ति में डूबे व्रती

करोड़पति उम्मीदवारों के बीच झारखंड चुनाव लड़ रहे 7000 और 15000 रुपए के मालिक

साक्षर और असाक्षर उम्मीदवार भी लड़ रहे झारखंड विधानसभा का चुनाव, जानें कितने पढ़े-लिखे लोग हैं मैदान में