Government Scheme News : आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा करना हमारा संकल्प : सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार ने आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा करने का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री शनिवार को हजारीबाग के नगवां हवाई अड्डा में आयोजित प्रमंडलस्तरीय ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ समारोह को संबोधित कर रहे थे.
प्रतिनिधि (हजारीबाग). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार ने आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा करने का संकल्प लिया है. इसलिए ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 21 से 49 वर्ष के महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शनिवार को हजारीबाग के नगवां हवाई अड्डा में आयोजित प्रमंडलस्तरीय ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने मंईयां योजना के तहत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सात जिलों के निबंधित लाभुकों के लिए एक अरब 39 करोड़ 40 लाख 82 हजार रुपये का डिजिटल पेमेंट किया.
भाजपा की सरकार ने व्यापारियों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा : हमारी सरकार जन्म से लेकर पूरी जिंदगी महिलाओं को कोई न कोई सरकारी लाभ दे रही है. बच्चे के जन्म से पढ़ाई-लिखाई तक छात्रवृति का लाभ, 21 साल के बाद मंईयां सम्मान योजना का लाभ और 50 वर्ष के बाद वृद्धा पेंशन का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड गरीब और पिछड़ा राज्य है. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पिछली सरकारों को सामाजिक सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत थी. लेकिन, भाजपा की सरकार ने व्यापारियों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया.5000 स्कूल खुलेंगे निजी स्कूलों की तर्ज पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने निजी स्कूलों की तरह 80 स्कूलों में पढ़ाई शुरू करायी है. आनेवाले दिनों में इन स्कूलों की संख्या बढ़ाकर 5000 तक करने की योजना है, ताकि झारखंड के लोगों को बेहतर शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग अपने बच्चाें को पढ़ायें, सरकार उसका खर्च उठायेगी. लोग अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर, आइएएस, आइपीएस बनायें. इसके लिए झारखंड सरकार ने बिना गारंटर के 15 लाख रुपये तक के ऋण की व्यवस्था की है.
किस जिले लाभुकों को मिली कितनी राशि
जिला—–लाभुकों की संख्या—–राशि मिलीहजारीबाग—–2,29,835—–22,98,35,000 रुपयेधनबाद—–2,63,751—–26,37,51,000 रुपयेगिरिडीह—–2,95,966—–29,59,66,000 रुपयेबोकारो—–2,66,537—–26,65,37,000 रुपयेचतरा—–1,38,237—–13,82,37,000 रुपयेकोडरमा—–99,378—–9,93,78,000 रुपयेरामगढ़—–1,00,378—–10,03,78,000 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है