उमेडंडा, बुढ़मू, ठाकुरगांव व मुरुपीरी में मेला का आयोजन
उत्साह का माहौल
बुढ़मू. रामनवमी को लेकर उमेडंडा समेत बुढ़मू, ठाकुरगांव और मुरुपीरी में मेला का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश, विधायक समरीलाल, पूर्व विधायक जेसी राम, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू, कमलेश राम, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझू, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहू, मुखिया सुमित्रा देवी आदि ने किया. उमेडंडा में आयोजित मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. यहां विभिन्न अखाड़े के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अखाड़ा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मेले में चिकित्सा, पेयजल, ड्रोन कैमरा, महिला पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी.