मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में कोरोना का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 21 नये कोरोना पॉजिटिव केस (new corona positive cases) सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या (corona infected in Jharkhand) 470 पहुंच गयी है. बुधवार को हजारीबाग (Hazaribagh) से 7, जमशेदपुर (Jamshedpur) से 4, कोडरमा (Koderma) से 3, लातेहार (Latehar) से 1, रामगढ़ (Ramgarh) से 4, रांची (Ranchi) और प. सिंहभूम (west singhbhum) से एक-एक संक्रमित मिले हैं. झारखंड में कोरोना से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. (Corona death in jharkhand) जबकि 175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हजारीबाग मे मिले 7 कोरोना संक्रमित प्रवासी हैं और कोरेंटिन में हैं. इधर राज्य में प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार कोरोना से जंग की तैयारी पुख्ता करने में जुटी है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…