मुख्य बातें

कोरोना संक्रमितों (coronavirus In jharkhand) की संख्या राज्य में बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Covid-19 new cases) के 53 नये मामले आये हैं. वहीं आज 46 नये मामले सामने आये हैं. अब राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 827 हो गयी है. अब तक कोरोना संक्रमण से राज्य में 321 लोग ठीक हो चुके हैं. बुधवार को सरायकेला से 13, जमशेदपुर से 12, सिमडेगा (Coronavirus in Simdega) से 8, पलामू (Coronavirus Palamu) से 6, रामगढ़ (coronavirs Ramgarh) से 5, लातेहार से 3 और रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग एवं कोडरमा से एक- एक कोरोना संक्रमित मिले हैं. रांची के रिम्स (RIMS) में बुधवार को 791 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 784 सैंपल निगेटिव पाये गये, वहीं 7 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…