Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
NITI Aayog Meeting: रांची-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं हुए. वह विपक्षी दलों के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने के फैसले के साथ रहे. मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल नहीं होने की वजह से राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंचे, लेकिन बैठक में उन्हें एंट्री नहीं मिली.
रांची से दिल्ली के लिए शुक्रवार को हुए थे रवाना
झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को रांची से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बैठक में उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैठक में शामिल नहीं होने की वजह से वह भी बैठक में शामिल नहीं हो सके.
नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं, जबकि राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रशासित प्रदेशों के शासक या उपराज्यपाल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैठक में शामिल नहीं होने की वजह से मुख्य सचिव एल खियांग्ते भी नीति आयोग की बैठक में सम्मिलित नहीं हो सके.
Also Read: NITI Aayog Meeting : नीति आयोग की बैठक राज्यों के लिए क्यों है जरूरी?
Also Read: Niti Aayog की बैठक में ये सवाल उठा सकते हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
Also Read: नीति आयोग की बैठक आज, I.N.D.I.A Bloc ने किया बहिष्कार का ऐलान, सीएम ममता बनर्जी होंगी शामिल