उग्रवादियों और नक्सलियों के खिलाफ झारखंड में एनआईए की रेड

उग्रवादी और नक्सली संगठनों से जुड़े ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रेड मारी है. शुक्रवार को झारखंड के कई जगहों पर छापेमारी हुई है.

By Mithilesh Jha | December 15, 2023 11:10 AM
an image

उग्रवादियों और नक्सलियों से जुड़े ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रेड मारी है. शुक्रवार को झारखंड के कई जगहों पर छापेमारी हुई है. बताया गया है कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई और नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की है. झारखंड के अलावा बिहार, दिल्ली और मध्यप्रदेश के कुल 26 ठिकानों पर एनआईए की कार्रवाई चल रही है. खूंटी जिले के रनिया प्रखंड में भी एनआईए की टीम पहुंची है. पीएलएफआई से जुड़े नीलांबर गोप के घर रनिया के पेसम गांव में टीम छापेमारी कर रही है. नीलांबर गोप को जुलाई में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वह तब से जेल में ही बंद है.


Also Read: गिरिडीह : एसपी के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ चली एलआरपी, झारखंड-बिहार की सीमा पर चला अभियान

Exit mobile version