Naxal News: रांची, प्रणव-एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बिहार से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जब्ती से संबंधित मामले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर उदय जी उर्फ राजेश कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अरेस्ट किया गया है. यह मामला 2021 का है.

परशुराम सिंह उर्फ ​​नंदलाल ने बूढ़ापहाड़ जाकर की थी सप्लाई

एनआईए द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हथियार, गोला-बारूद और तात्कालिक हथगोले के अलावा, दस्तावेजों/सामग्रियों के साथ-साथ हथियारों और विस्फोटकों के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले उपकरण जब्त किए गए थे. इन्हें माओवादी परशुराम सिंह उर्फ ​​नंदलाल से बरामद किया गया था, जिसने झारखंड के बूढ़ापहाड़ स्थित भाकपा माओवादी कैंप का दौरा किया था और मिथिलेश मेहता उर्फ ​​मिथिलेश वर्मा उर्फ ​​अभिषेक उर्फ ​​रोहित उर्फ ​​भिखारी उर्फ ​​गेहुदा से मुलाकात कर हथगोले की आपूर्ति की थी.

दिसंबर 2021 में पांच के खिलाफ आरोप पत्र दायर


उदय जी ने परशुराम सिंह को वित्तीय और रसद सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी, जो दानापुर में अपने गैरेज में तात्कालिक हैंड ग्रेनेड का निर्माण कर रहा था. इन इम्प्रोवाइज्ड हैंड ग्रेनेड को झारखंड के बूढ़ापहाड़ में नक्सलियों को सप्लाई किया जाता था. जांच में प्रतिबंधित नक्सली संगठन, सीपीआई (माओवादी) को हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति करने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. दिसंबर 2021 में एनआईए ने पांच आरोपियों परशुराम सिंह, संजय सिंह, राकेश कुमार, प्रेम राज उर्फ ​​गौतम और मोहम्मद बदरुद्दीन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.

मिथिलेश मेहता के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल

एनआईए की जांच के दौरान भाकपा माओवादी की केंद्रीय समिति के सदस्य मिथिलेश मेहता उर्फ ​​मिथिलेश वर्मा की भूमिका भी सामने आयी थी. जून 2022 में उसे हिरासत में भेज दिया गया था और उसी वर्ष नवंबर में उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

Also Read: NIA Raid in Jharkhand : रांची और लातेहार में एनआईए की रेड, कई ठिकानों में चल रही छापेमारी