Football : अमीषा की हैट्रिक से झारखंड ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया

अमीषा की हैट्रिक से झारखंड ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:55 PM
an image

रांची.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में मंगलवार से राजमाता जीजाबाई 29वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच झारखंड ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया. झारखंड की ओर से अमीषा बाखला ने हैट्रिक समेत तीन गोल किये. अमीषा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. भारतीय फुटबॉल महासंघ के उप-महासचिव एम सत्यनारायण उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे.

10 टीमें हिस्सा ले रहीं

प्रतियोगिता में देशभर से 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें मणिपुर, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और रेलवे की टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता के लीग मुकाबले 19 दिसंबर तक चलेंगे. इसके बाद 21 दिसंबर को सेमीफाइनल और 23 दिसंबर को फाइनल खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version