16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:28 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandRanchiपूरे झारखंड में मानसून हुआ सक्रिय

पूरे झारखंड में मानसून हुआ सक्रिय

- Advertisment -

रांची : पूरे झारखंड में सोमवार से मॉनसून सक्रिय हो गया है. इससे राज्य के कई जिलों में जबर्दस्त बारिश हुई. राजधानी रांची में शाम 5:30 बजे तक करीब 30 मिमी बारिश हो चुकी थी. बारिश की बेहतर शुरुआत से रांची सहित खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला जैसे जिलों के किसानों के चेहरे पर खुशी दिखायी दी. मॉनसून की पहली बारिश अच्छी होने से किसानों को खरीफ तैयारी का मौका मिल गया है.

किसान धान बीज लगाने की तैयारी कर सकते हैं. छींटा धान लगानेवाले किसान खेत तैयार कर छींटा कर सकते हैं. गौरतलब है कि राज्य के कई जिलों में किसान छींटा विधि से धान लगाते हैं. रोहिणी नक्षत्र में ही वे धान छींटा कर देते हैं. वैसे किसानों के खेतों में धान निकलने लगा है.

21 जून तक भारी बारिश का अनुमानमौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 21 जून तक करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश होगी. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में एक जून से अब तक करीब 130 मिमी बारिश हो चुकी है. जमशेदपुर में भी 150 मिमी के आसपास बारिश हुई है.

Posted By : Pritish Sahay

रांची : पूरे झारखंड में सोमवार से मॉनसून सक्रिय हो गया है. इससे राज्य के कई जिलों में जबर्दस्त बारिश हुई. राजधानी रांची में शाम 5:30 बजे तक करीब 30 मिमी बारिश हो चुकी थी. बारिश की बेहतर शुरुआत से रांची सहित खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला जैसे जिलों के किसानों के चेहरे पर खुशी दिखायी दी. मॉनसून की पहली बारिश अच्छी होने से किसानों को खरीफ तैयारी का मौका मिल गया है.

किसान धान बीज लगाने की तैयारी कर सकते हैं. छींटा धान लगानेवाले किसान खेत तैयार कर छींटा कर सकते हैं. गौरतलब है कि राज्य के कई जिलों में किसान छींटा विधि से धान लगाते हैं. रोहिणी नक्षत्र में ही वे धान छींटा कर देते हैं. वैसे किसानों के खेतों में धान निकलने लगा है.

21 जून तक भारी बारिश का अनुमानमौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 21 जून तक करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश होगी. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में एक जून से अब तक करीब 130 मिमी बारिश हो चुकी है. जमशेदपुर में भी 150 मिमी के आसपास बारिश हुई है.

Posted By : Pritish Sahay

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें