रांची : सरकारी विद्यालयों में 20 से होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा, जिलों को भेजी गयी परीक्षा सामग्री

झारखंड स्टेट ओलंपियाड 2023 की परीक्षा रविवार को राज्य के 100 केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा 19 नवंबर तक चलेगी. पहले दिन राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2023 3:18 AM

रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में एसए वन (अर्द्धवार्षिक) परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होगी. यह परीक्षा कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए होगी. परीक्षा 23 दिसंबर तक दो पालियों में ली जायेगी. परीक्षा को लेकर जिलों को प्रश्न सह उतरपुस्तिका भेज दी गयी है. परीक्षा के आयोजन को लेकर जेसीइआरटी द्वारा सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी भेज दिया गया है. कक्षा एक के बच्चों के लिए मौखिक परीक्षा होगी. कक्षा दो से आठ तक की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. कक्षा एक से पांच तक के सभी विषयों की परीक्षा 60-60 अंक की होगी. कक्षा छह से आठ में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 50-50 अंक एवं 10 अंक के प्रोजक्ट वर्क होंगे. शेष विषय की परीक्षा 60 अंकों की होगी. 40 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये जायेंगे. परीक्षाफल इस माह के अंत तक जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट की जानकारी ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर ही अपलोड करने को कहा गया है. सभी जिलों को परीक्षा के बाद प्रतिदिन खैरियत रिपोर्ट जेसीइआरटी को देने को कहा गया है.

100 केंद्रों पर शुरू हुई स्टेट ओलंपियाड परीक्षा

झारखंड स्टेट ओलंपियाड 2023 की परीक्षा रविवार को राज्य के 100 केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा 19 नवंबर तक चलेगी. पहले दिन राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. रविवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. सोमवार को विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान एवं साामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी. परीक्षा में लगभग 53 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा सातवीं से नौवीं तक के विद्यार्थी शामिल होते हैं. एक विद्यार्थी एक से अधिक विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ओलंपियाड की परीक्षा को लेकर जेसीइआरटी द्वारा सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजा गया है.

Also Read: रांची : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

Next Article

Exit mobile version