Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. प्रत्याशी चयन के लिए प्रदेश स्तर पर कसरत शुरू हो गयी. सोमवार को 32 सदस्यीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चुनाव समिति के सदस्यों से एक-एक सीट पर राय ली. यह बैठक आइवॉश थी. प्रत्याशी चयन के लिए सर्वसम्मति से केंद्रीय नेतृत्व को अधिकृत किया गया. एक-एक सीट से तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों के नाम मांगे गये. सभी सदस्यों को एक फॉर्मेट दिया गया. इसमें तीन-तीन नाम देने थे. वहीं चुनाव समिति के पास जिलाध्यक्षों की ओर से भी संभावित प्रत्याशी की सूची दी गयी है. चुनाव समिति की ओर से तय प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जायेगी.
प्रदेश चुनाव समिति के ये सदस्य हुए बैठक में शामिल : राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचु, सुखदेव भगत, गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, फुरकान अंसारी, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह, कालीचरण मुंडा, ब्रिजेंद्र सिंह, रमा खलखो, अशाेक चौधरी, भीम कुमार, सुलतान अहमद, विमला कुमारी, मणिशंकर, निरंजन पासवान, अमूल्य नीरज खलखो और सतीश रजक
जिलाध्यक्षों ने भी प्रत्याशी की सूची में अपना नाम भेजा
प्रदेश कमेटी ने जिला से भी संभावित प्रत्याशियों की सूची मांगी थी. जिलाध्यक्षों ने उस सूची में अपना भी नाम भेजा है. ज्यादातर जिलाध्यक्ष टिकट के दावेदार हैं. रांची महानगर के डॉ कुमार राजा और राकेश किरण महतो ने भी अपना नाम चुनाव समिति को भेजा है.
Also Read: झारखंड : सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस तैयार, आलाकमान तय करेगा उम्मीदवार