Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Foundation Day|Janjatiya Gaurav Diwas|राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर दो दिनों तक 14 और 15 नवंबर तक स्वास्थ्य विभाग ने फुलप्रूफ तैयारी कर ली है. राष्ट्रपति के दौरे के लिए उनके ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव की चार यूनिट और दो डोनर को कारकेड में शामिल एंबुलेंस में तैयार रखने के आदेश दिये गये हैं.
दो कार्डियक एंबुलेंस के साथ 24 सदस्यीय चिकित्सा दल
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे के मद्देनजर दो कार्डियक एंबुलेंस के साथ ही 24 सदस्यीय चिकित्सा दल को खास तौर से तैनात कर दिया गया है. पहले दस्ते को उनके आगमन के दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तैनात रहने के लिए कहा गया है, जो आगमन से प्रस्थान तक एयरपोर्ट पर ही रहेगा.
डॉक्टरों के लिए आरटीपीसीआर सर्टिफिकेट अनिवार्य
दूसरा दस्ता राष्ट्रपति के कारकेड के साथ साये की तरह चलता रहेगा. तीसरी टीम को मोरहाबादी मैदान में मौजूद रहने के निर्देश दिये गये थे. सभी चिकित्सकों को आरटीपीसीआर सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से साथ में रखने के निर्देश दिये गये हैं. हालांकि, राष्ट्रपति का मोरहाबादी मैदान का कार्यक्रम अब रद्द हो गया है.
दो शिफ्ट में तैनात रहेगी टॉक्टरों की टीम
राष्ट्रपति के दौरे के लिए अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ चिकित्सा दल को दो शिफ्टों में तैनाती रहेगी. टीम 14 को 12 बजे दिन से आठ बजे रात तक और फिर अगले दिन रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक आइसीयू टेक्निशियन के साथ मौजूद रहेगी. सभी यूनिट सिविल सर्जन को रिपोर्ट करेंगे.
बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू जायेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
बता दें कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन झारखंड स्थापना दिवस भी हर साल मनाया जाता है. राष्ट्रपति को खूंटी में स्थित बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू और खूंटी जिला मुख्यालय में कार्यक्रम तय हुआ था. उन्हें झारखंड स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भी शामिल होना था. लेकिन, अब राष्ट्रपति मोरहाबादी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी.
रिपोर्ट- बिपिन सिंह, रांची