Ranchi news : एयरपोर्ट पर बर्ड हिट की घटना रोकने के लिए किये जायेंगे मुकम्मल उपाय

प्रमंडलीय आयुक्त ने चिड़िया के बढ़ने के कारण और उसे रोकने के उपाय पर चर्चा की. कचरे का समुचित प्रबंधन नहीं करनेवाले रेस्टोरेंट और फूड वैन की सूची तैयार करने का दिया निर्देश.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 12:30 AM

रांची. रांची हवाई अड्डे पर बर्ड हिट की घटना रोकने के लिए मुकम्मल उपाय किये जायेंगे. इसे लेकर दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने निर्देश जारी किया है. पिछले दिनों रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा की विमान क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा हुई था.

खाद्य सामग्री के अवशेष का सही तरीके से निपटारा नहीं किया जाता

बैठक में यह बात उभर कर सामने आयी की बिरसा चौक, हिनू चौक, हवाई नगर व हवाई अड्डा से सटे इलाकों में ठेलों पर खाद्य सामग्री बेची जाती है. लेकिन, खाद्य सामग्री के अवशेष का सही तरीके से निपटारा नहीं किया जाता है. जहां-तहां बिखरी खाद्य सामग्री पक्षियों को आकर्षित करती है. ऐसे में कचरे का समुचित प्रबंधन आवश्यक है. आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने इस इलाके की परिधि में आने वाले वैसे रेस्टोरेंट व फूड वैन संचालकों की सूची तैयार करने को कहा है, जिनके द्वारा कचरे का समुचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा गया है.

एक माह की जगह 15 दिनों में निरीक्षण करें

आयुक्त ने रांची हवाई अड्डा के आसपास के इलाकों में अनधिकृत व खुले में चल रहीं मांस-मछली की दुकानें हटाने के लिए एक माह की जगह 15 दिनों में निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा गया. कहा गया कि हवाई अड्डे के पास खास कर धुर्वा सेक्टर टू के पास बहुत सारे नाले खुले हैं. इसमें जल जमाव होने के कारण कीड़े-मकोड़े के प्रजनन से भी चिड़िया आकर्षित होती है. आयुक्त ने नाले की नियमित सफाई के साथ नालों को ढंकने की व्यवस्था करने का आदेश रांची नगर निगम को दिया है. आयुक्त ने कहा कि समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, रांची हवाई अड्डा में बर्ड हिट की घटनाएं वर्ष 2023-24 में पिछले सात वर्षों की तुलना में बढ़ी हैं. यह मानक के अनुरूप नहीं है. इसे शून्य किये जाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version