बेहतर कार्य करनेवाले मारवाड़ी युवा हुए सम्मानित
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की 22वीं प्रांतीय सभा सह लघु अधिवेशन समागम रांची समर्पण शाखा के तत्वावधान में शनिवार को अग्रसेन भवन में शुरू हुआ.
रांची. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की 22वीं प्रांतीय सभा सह लघु अधिवेशन समागम रांची समर्पण शाखा के तत्वावधान में शनिवार को अग्रसेन भवन में शुरू हुआ. दो दिनी अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर , सांसद संजय सेठ और एक्ट्रेस आस्था अभय ने संयुक्त रूप से किया. समागम में पूरे झारखंड से 84 शाखाओं ने हिस्सा लिया. वहीं झारखंड प्रांत से करीब 350 युवा शामिल हुए. पहले दिन प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. दोपहर में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष के साथ टॉक शो हुआ, जिसमें सदस्यों ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी बातें रखीं. उसके बाद समर्पण शाखा द्वारा शाखा अध्यक्ष श्वेता भाला की अगुवाई में समागम रैली निकाली गयी. हाथों में मंच के सेवा प्रकल्प का स्लोगन लिये हुए महिलाएं पूरे समाज को संदेश दे रहीं थी. वहीं शाम को समर्पण शाखा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. अधिवेशन के अंतर्गत झारखंड से मारवाड़ी समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े आठ युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. प्रशासनिक क्षेत्र में सेवा के लिए उपेंद्र अग्रवाल, पायलट क्षेत्र में शिवानी गोयल , कला क्षेत्र में नमन नारनोलिया ,शिक्षा क्षेत्र में मनीष शर्मा, उद्यमिता क्षेत्र में किशन संथलिया, रक्तदान के लिए विनोद अग्रवाल, समाजसेवा के लिए अभिषेक अग्रवाल और खेलकूद के क्षेत्र में वत्सल सिंघानिया को युवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया. अधिवेशन का पूरा प्रांगण चोखी धानी के रंग में रंगा हुआ था. रविवार को अधिवेशन का समापन होगा . कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया , प्रांतीय उपाध्यक्ष विशाल पाडिया, प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक विकास अग्रवाल , प्रांतीय संयोजक पिंकेश खंडेलवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री स्वेता जालान , समर्पण शाखा की अध्यक्ष स्वेता भाला, सचिव सपना सिंघानिया, संयोजक सुमित लाढ और मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल व अन्य उपस्थित थे.