निकाला गया मंगलवारी जुलूस, रामभक्तों ने दिखाये करतब
दूसरी मंगलवारी पर श्री महावीर मंडल द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. ढोल नगाड़ों के साथ निकाले गये इस जुलूस में रामभक्तों ने जमकर करतब दिखाये.
रांची. दूसरी मंगलवारी पर श्री महावीर मंडल द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. ढोल नगाड़ों के साथ निकाले गये इस जुलूस में रामभक्तों ने जमकर करतब दिखाये. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाले गये जुलूस का स्वागत महावीर चौक पर किया गया. यहां पूजा-अर्चना के बाद हनुमान ध्वजा लगाया गया. तत्पश्चात बुंदिया का भोग लगाकर लोगों के बीच इसका प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, उपाध्यक्ष राजा सेन गुप्ता व राज किशोर, मंत्री दीपक ओझा, सह मंत्री गोपाल सोनी, उदय रविदास व प्रेमचंद चौधरी और कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, मुन्ना शर्मा व प्रदीप कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.