लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से झारखंड में अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 41 मामले दर्ज हो चुके हैं. सबसे ज्यादा केस राजधानी रांची और हजारीबाग में दर्ज किए गए हैं. पांचवें चरण के लिए अब तक 25 लोगों ने नामांकन किए हैं, जबकि छठे चरण के लिए 14 ने परचा दाखिल किया है.

आचार संहिता उल्लंघन के झारखंड में 41 मामले हो चुके हैं दर्ज

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया है कि प्रदेश में अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 41 मामले दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि रांची, पलामू और हजारीबाग में सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. धनबाद में 5, सरायकेला-खरसावां में 4, गढ़वा और गिरिडीह में 3-3, सिमडेगा में 2 और साहिबगंज एवं खूंटी में आचार संहिता उल्लंघन के एक-एक केस दर्ज हुए हैं.

पांचवें चरण के चुनाव के लिए अब तक 25 लोगों ने किया नामांकन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ, झारखंड) के रवि कुमार ने बताया है कि पांचवें चरण के चुनाव के लिए अब तक 25 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इस चरण में अब तक सबसे ज्यादा उम्मीदवार चतरा लोकसभा क्षेत्र में हैं. यहां 12 लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. कोडरमा लोकसभा सीट पर 7 लोगों ने परचा भरा है, जबकि हजारीबाग सीट पर 6 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है.

Also Read : झारखंड में अब तक 71.11 करोड़ से अधिक जब्त, 817 आर्म्स लाइसेंस रद्द

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कल्पना समेत 3 ने भरा परचा

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहीं हैं. कल्पना मुर्मू सोरेन समेत 3 उम्मीदवार यहां परचा दाखिल कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए भी 14 नामांकन आ चुके हैं. धनबाद में सबसे ज्यादा 5 लोगों ने नामांकन किया है. गिरिडीह से 3, रांची से 2 और जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 4 लोगों ने नामांकन कर लिया है.

एजेंसियों ने की 65.99 करोड़ रुपए की जब्ती

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि धनबल को रोकने के लिए चुनाव आयोग पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है. इसके तहत अब तक 71 करोड़ 30 लाख रुपए के सामान और कैश जब्त किए जा चुके हैं. एजेंसियों ने 65.99 करोड़ रुपए की जब्ती की है.

Also Read : झारखंड : आचार संहिता में अटकीं बच्चों की किताबें, चुनाव बाद बंटेगी

Also Read : आदर्श आचार संहिता को लेकर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य : डीसी

Also Read : मोबाइल सी-विजिल एप से आदर्श आचार संहिता की शिकायत