Kanke Assembly Election Result 2024: कांके विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. यहां से भारतीय जनता पार्टी कभी चुनाव नहीं हारी. इस बार बीजेपी से डॉ जीतू चरण राम, कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा और जेएलकेएम के फुलेश्वर बैठा चुनाव मैदान में हैं. झारखंड का कांके विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है. यह विधानसभा सीट रांची जिले में आती है. इस विधानसभा सीट पर कुल 4 लाख 71 हजार 694 मतदाता हैं. इनमें 2 लाख 38 हजार 457 पुरुष और 2 लाख 33 हजार 224 महिला मतदाता हैं. 13 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

कांके में पिछले 4 चुनावों में अजेय रही है भारतीय जनता पार्टी


कांके (एससी) विधानसभा सीट को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ माना जाता है. झारखंड गठन के बाद अब तक हुए कुल 4 विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशी को कोई नहीं हरा पाया है. बीजेपी ने हर बार बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. रामचंद्र बैठा ने सबसे अधिक बार कांके विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया. 4 चुनावों में उन्होंने 2 बार जीत दर्ज की.

बीजेपी ने जारी रखा है जीत का सिलसिला


2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से समरी लाल चुनाव के मैदान में थे. इस चुनाव में उनको कुल 1 लाख 11 हजार 975 वोट मिले. कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे सुरेश कुमार बैठा दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको कुल 89,435 वोट मिले. आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रामजीत गंझू इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको कुल 29,127 वोट मिले थे.

2014 में 15 लोग लड़े चुनाव, बीजेपी के डॉ जीतू चरण जीते


2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांके (एससी) विधानसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे. इनमें 14 पुरुष और एक महिला प्रत्याशी ने किस्मत आजमायी थी. बीजेपी ने इस चुनाव में डॉ जीतू चरण राम को टिकट दिया था. जनता ने डॉ जीतू चरण राम पर भरोसा जताया. उनको कुल 1 लाख 15 हजार 702 वोट देकर क्षेत्र की जनता ने विधायक चुना.

डॉ जीतू चरण राम ने बनाया वोट का रिकॉर्ड


कांके विधानसभा सीट पर डॉ जीतू चरण राम से पहले किसी को इतना वोट नहीं मिला था. इस चुनाव में कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही. उसके उम्मीदवार सुरेश कुमार बैठा को कुल 55,898 वोट मिले थे. झामुमो इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही. उसके प्रत्याशी अशोक कुमार नाग को कुल 17,411 वोट मिले थे.

2009 में बीजेपी ने कांग्रेस को फिर पछाड़ा


2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांके विधानसभा सीट पर 23 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 4 महिला उम्मीदवार भी थीं. बीजेपी के टिकट पर रामचंद्र बैठा चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने सभी 22 प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा 45,245 वोट हासिल किए. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सुरेश बैठा को 40,674 वोट मिले. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार समरी लाल तीसरे नंबर पर रहे थे. समरी लाल को 16,228 वोट मिले थे.

2005 में समरी लाल को हराकर जीते थे रामचंद्र बैठा


2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कांके विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे. इनमें 16 पुरुष और 4 महिलाएं थीं. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र बैठा को 61,502 वोट मिले. वह विजेता रहे. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे समरी लाल को 46,443 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी रही और उसके उम्मीदवार रामजीत गंझू को 12,521 वोट मिले.