Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि हजारीबाग से दक्षिणी पश्चिमी मानसून लौट रहा है. साउथवेस्ट मानसून इस समय दरभंगा, हजारीबाग, पेंडरा रोड, नरसिंहपुर, खरगोन, नंदुरबार और नवसारी से गुजर रहा है.

मानसून की झारखंड से हो रही वापसी

दक्षिणी पश्चिमी मानसून की वापसी के लिए अनुकूल माहौल है. गुजरात, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम से अगले 2 दिन में मानसून की वापसी हो जाएगी. मौसम वैज्ञानिक ने यह भी कहा कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके असर से बंगाल की खाड़ी में 14 अक्टूबर तक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा.

झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दिनों में इसका असर मौसम पर दिखेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा गुमला जिले के रायडीह में हुई. यहां 6.4 मिमी वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.3 डिग्री सेंटीग्रेड सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान राजधानी रांची के मौसम केंद्र में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.

13 और 14 अक्टूबर को शुष्क रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड में अगले 2 दिन यानी 13 और 14 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद 15 अक्टूबर को दक्षिणी झारखंड एवं उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. मानसून का सीजन खत्म होने के बाद अब तक झारखंड में 20.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो 44 मिलीमीटर की तुलना में 53 फीसदी कम है.

Also Read

झारखंड में दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण की ओर बह रही हवा, जानें कैसा है आज का मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, आज इन जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान

Jharkhand Weather: सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Aaj ka Mausam: बढ़ रही गर्मी, होगी राहत की बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी, देखें VIDEO