Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के अधिकांश जिलों में शुक्रवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन चढ़ते ही आसमान साफ हो जाएगा. दोपहर में मौसम शुष्क रहेगा. कई इलाकों में हल्की हवाएं चल सकती है. इससे अत्याधिक ठंड का एहसास होगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
शनिवार और रविवार को कई इलाकों में बारिश की संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि शुक्रवार के बाद मौसम का मिजाज बदलेगा. शनिवार और रविवार को झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. जिससे ठंड बढ़ेगी. हालांकि, फिलहाल न्यूनतम तापमान नहीं गिरेगा. लेकिन अधिकतम तापमान गिर सकता है. 28 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और निकटवर्ती उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 29 दिसंबर को झारखंड के दक्षिणी-पश्चिम हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार जताये गये हैं. 30 दिसंबर से मौसम साफ होने का अनुमान है.
Also Read: झारखंड में 26 December 2024 का वेदर और AQI, न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
बुधवार को सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा न्यूनतम तापमान
बुधवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस ऊपर है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहा.
झारखंड की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
किन-किन जिलों में कब होगी बारिश
जिन जिलों में 28 नवंबर को बारिश के आसार हैं उनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा, हजारीबाग, लोहरदगा, गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा जिला शामिल है. वहीं, 29 नवंबर को गुमला, सिमडेगा, सिंहभूम, खूंटी में बारिश की संभावना जतायी गयी है.