Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : भाजपा व ईडी के खिलाफ 15 फरवरी से झामुमो राज्यभर में अभियान चलायेगा. पंचायत स्तर पर धरना-प्रदर्शन किये जायेंगे. इस दौरान रांची के मोरहाबादी स्थित बापू प्रतिमा के समक्ष झामुमो रांची जिला समिति द्वारा भूख हड़ताल किया जायेगा. दिन के 11 बजे से दो बजे तक यह कार्यक्रम है. जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है.
पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा इसका विरोध करने के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं. जिसके तहत 15 फरवरी को को मोरहाबादी स्थित बापू के प्रतिमा के समक्ष भूख हड़ताल का कार्यक्रम तय किया गया है. यह कार्यक्रम लगातार अलग अलग जगह पर जारी रहेगा. श्री आलम ने झामुमो रांची जिला के सभी केंद्रीय सदस्य, जिला के सभी पदाधिकारी समेत प्रखंड/पंचायत के सभी पदाधिकारियों को दिन के 11 बजे बापू प्रतिमा के समक्ष जुटने का आह्वान किया है.
Also Read: झारखंड : झुमरा पहाड़ के जंगल में दूसरे दिन भी पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग
इससे पहले झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने भी न्याय यात्रा और उपवास कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कार्यालय से झामुमो सिमडेगा, गुमला और कोडरमा जिला समिति के साथ ऑनलाइन बैठक की थी. बैठक में जिला के केंद्रीय सदस्य, जिला के पदाधिकारी, सभी वर्ग संगठन और प्रखंड के अध्यक्ष और सचिवों की उपस्थिति में संगठन के कार्यों और झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई, साथ ही सरकार की योजनाओं को सुचारू रखने में योगदान देने के लिए जरूरी निर्देश दिया गया था.