Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ आलोक सहाय के पिता इंद्रदेव सहाय का निधन हो गया. इंद्रदेव सहाय, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय उपनिदेशक, भारतीय बचत संगठन, वित्त मंत्रालय, समेत कई सरकारी संस्थानों में लंबे समय तक सेवा दी है.
स्वर्गीय सहाय, अपने परिवार में पत्नी चित्रा सहाय, पुत्र डॉ आलोक सहाय सहित अन्य परिजनों को छोड़ स्वर्ग सिधार गये. सहाय लंबे समय से समाज सेवा से भी जुड़े थे. . इंद्रदेव सहाय के निधन तसर संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना किया.