Jharkhand Weather: राज्य में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
राजधानी रांची सहित कई जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर का असर राजधानी और आस पास के जिलों में असर देखने को मिल रहा है।
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Copy-of-Add-a-heading-7-1-1024x683.png)
Jharkhand Weather, रांची: राजधानी रांची सहित कई जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर का असर राजधानी और आस पास के जिलों में असर देखने को मिल रहा है. 21 अक्टूबर के सुबह से हल्की बारिश देखने को मिल रही है. हलांकि पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची सहित आस पास के जिलों में अच्छा खासा खिला हुआ मौसम देखने को मिला. दिन भर अच्छी खासी धूप रही. वहीं, मौसम में बदलाव के कारण शाम में लोग गुलाबी ठंड महसूस कर रहे हैं और लोगों के मूड अच्छा हो गया है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने डीप साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर काफी कमजोर होते दिख रहा है. इसी कारण आज राज्य में दक्षिणी भाग वाले जिलों में हल्की छुटपुट बारिश वह भी शाम के समय देखी जा सकती है. अन्य जिलों में मौसम खिला रहेगा और हल्की-हल्की ठंड की भी एहसास लोगों को होगा.
तापमान की बात करें तो, 22 अक्टूबर को देवघर में उच्चतम 33 व न्यूनतम 22 डिग्री , दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, व साहिबगंज में अधिकतम 33 व न्यूनतम 22 डिग्री.कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 31 डिग्री व न्यूनतम 21 डिग्री.बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 29 डिग्री व न्यूनतम 19 डिग्री. पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 33 व न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज की जा सकती है.