Jharkhand Weather: झारखंड में गिरेगा पारा, इन इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जानें आज के मौसम का हाल

Jharkhand Weather: झारखंड में बुधवार से ठंड बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, गढ़वा, पलामू, चतरा समेत जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Sameer Oraon | December 11, 2024 12:19 PM

रांची : झारखंड में मौसम विभाग ने बुधवार से मौसम साफ होने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 3 दिनों से जनजीवन प्रभावित था. ऊपर से बेमौसम बारिश ने कनकनी और बढ़ा दी. बुधवार से कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मौसम में गंभीर बीमारी वाले मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है.

तीन से पांच डिग्री तक गिर सकता है पारा

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि बुधवार से मौसम साफ हो जायेगा. अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेसि गिरावट होने की संभावना है. जिससे आम दिनों के मुकाबले ठंड अधिक लगेगी. उत्तर भारत के कई स्थानों पर बर्फ भी गिरा है. इसका असर देखने को मिलेगा.

इन इलाकों के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार से कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिन इलाकों में कोहरा छाया रहेगा उसमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम शामिल है. इसलिए सुबह और शाम के वक्त वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. खासकर पहाड़ी इलाकों में संभलकर वाहन चलाने की जरूरत है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में सतायेगी ठंड, इस दिन से शुरू होगी बारिश

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

झारखंड के सभी जिलों में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. 10 और 11 को सुबह में कई स्थानों पर घना कोहरा रह सकता है. अगले तीन दिनों में पारा तीन से पांच डिग्री सेसि तक गिर सकता है. सुबह में सतर्कता के साथ घर से बाहर निकलें. अगले पांच दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है.

अभिषेक आनंद, प्रभारी, मौसम केंद

Next Article

Exit mobile version