Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Weather, रांची : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण झारखंड में ठिठुरन बढ़ गयी है. खासकर कांके और मैक्लुस्कीगंज में तो कड़ाके की ठंड है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड और कनकनी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने के आसार हैं. सुबह में कोहरा और धुंध छाया रहेगा. दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा.
सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि अगले पांच दिन तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है. दिन और रात का तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ सकता है. 18 दिसंबर तक सुबह कोहरा छाया रहेगा. वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो झारखंड के कई इलाकों में शीत लहर चली. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया.
कांके का पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस
रांची के कांके का पारा भी दिन- प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है. कांके का तापमान रविवार को 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो नामकुम का तापमान 2.5 डिग्री रहा. उसी तरह टाटीसिल्वे और हिनू में भी न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सात जिलों में शीतलहरी का अलर्ट
ठंड की स्थिति को देखते हुए मौसम केंद्र ने राज्य के सात जिलों के लिए शीतलहरी का अलर्ट जारी किया है. यहां के लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. मौसम केंद्र ने गढ़वा, पलामू, चतरा, गुमला, रामगढ़, बोकारो तथा धनबाद जिलों को येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान पिछले कुछ माह से 10 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है.