Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची: झारखंड में प्राइवेट समेत सभी तरह के स्कूलों में केजी से ऊपर की कक्षाएं 13 मई से पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी. मौसम में बदलाव के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ये आदेश शुक्रवार को जारी किया है. बता दें अत्यधिक गर्मी व लू के कारण केजी से आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं, जबकि कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात से 11:30 बजे तक संचालित करना का निर्देश जारी किया गया था.
हीट वेव के कारण स्कूलों के समय में किया गया था बदलाव
झारखंड में पिछले दिनों अत्यधिक गर्मी व लू से लोग परेशान थे. चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही थी. इसे देखते हुए पहले स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया था. फिर हीट वेव के कारण केजी से आठवीं की कक्षाएं स्थगित करनी पड़ी और नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात से 11:30 बजे तक संचालित की गयी थीं.
Also Read: झारखंड के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, 22 अप्रैल से केजी से आठवीं की कक्षाएं सुबह सात बजे से
20 अप्रैल को समय में किया गया था बदलाव
झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 20 अप्रैल को आदेश जारी किया था. इसमें झारखंड में अत्यधिक गर्मी व लू को देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. कक्षा केजी से आठवीं की कक्षाएं 22 अप्रैल से सुबह सात बजे से 11:30 बजे तक की गयी थीं. कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे से 12 बजे तक चलाने का आदेश दिया गया था. यह आदेश अगले आदेश तक लागू किया गया था.
समय में बदलाव के बाद कक्षाएं की गयी थीं स्थगित
शिक्षा विभाग ने इसके बाद फिर एक आदेश जारी किया गया. इसमें केजी से आठवीं की कक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं और कक्षा नौंवी से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11:30 बजे तक चलाने का निर्देश जारी किया गया था. अब बारिश से तापमान में गिरावट के बाद ये नया आदेश जारी किया गया है.
Also Read: हीट वेव के कारण कई निजी स्कूलों में कक्षाएं आठवीं तक स्थगित