VIDEO: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में नियोजन नीति, स्थानीय नीति पर तकरार के आसार
सरकार 1932 आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति समेत कई विधेयकों, जिसे राजभवन से लौटाया जा चुका है, उसके बहाने जनता में संदेश देने की कोशिश करेगी कि उसे जनहित में काम नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं, बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को उसी के विषय नियोजन नीति और स्थानीय नीति पर घेरने की कोशिश करेगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/jharkhand-vidhan-sabha-monsoon-session-news-video-1024x576.jpg)
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार (28 जुलाई) से शुरू हो गया. सत्र के पहले ही दिन विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बात के संकेत दे दिये कि इस बार का सत्र हंगामेदार होने वाला है. सरकार 1932 आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति समेत कई विधेयकों, जिसे राजभवन से लौटाया जा चुका है, उसके बहाने जनता में संदेश देने की कोशिश करेगी कि उसे जनहित में काम नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं, बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को उसी के विषय नियोजन नीति और स्थानीय नीति पर घेरने की कोशिश करेगी. इसकी वजह से सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं. विपक्ष हाल में झारखंड की राजधानी रांची में सीपीएम के युवा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, गिरिडीह जिले में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसको रात भर पेड़ से बांधे जाने समेत अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. इस वीडियो में देखिए कि झारखंड विधानसभा का यह सत्र कैसा होने वाला है.