Tennis Vollyball : झारखंड टेनिस वॉलीबॉल टीमें गाजीपुर गयीं
झारखंड टेनिस वॉलीबॉल टीमें गाजीपुर गयीं
रांची. 31 दिसंबर से 02 जनवरी तक गाजीपुर में होनेवाली 26वीं राष्ट्रीय सब जूिनयर और जूनियर बालक/बालिका टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली झारखंड टीमें सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से गाजीपुर रवाना हुई. रीहन (कप्तान), अंशु, आदर्श, आशीष, अरशद, जाफर, दीक्षा (कप्तान), मुस्कान, आराध्या, हर्षिता, खुशबू, मनीषा, सन्नी, आकृति, शुभम (कप्तान), प्रेम, आलोक, रॉनी, करण, पिंकी (कप्तान), रीया, अंशु, मनीषा, रेणु, ज्योति, रौनक, प्रीति अलग-अलग वर्गों में झारखंड का नेतृत्व करेंगे. श्वेत सिंह, सृष्टि कुमारी, शुभम उरांव, खुशी कुमारी टीमों के प्रशिक्षक बनाये गये हैं. यह जानकारी टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव ब्रजेश गुप्त ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है