मुख्य बातें

Jharkhand Surya Grahan 2020 : खराब मौसम के बीच झारखंड के कुछ जिलों में रविवार (21 जून, 2020) को सूर्य ग्रहण का नजारा देखा गया. राजधानी रांची में सुबह से मौसम खराब रहा और जब सूर्य ग्रहण का वक्त आया, तब बारिश शुरू हो गयी. इसलिए अब तक यहां लोगों को सूर्यग्रहण का नजारा नहीं दिखा. हालांकि, बोकारो, कोडरमा और साहिबगंज जैसे जिलों में लोगों ने इस अद्भुत खगोलीय घटना का आनंद लिया. गोमिया में 10:54 बजे सूर्य ग्रहण देखा गया, तो कोडरमा के झुमरीतिलैया और साहिबगंज में भी लोगों ने सूर्य को चांद की आगोश में जाते हुए देखा. हालांकि, रांची के अलावा हजारीबाग, चतरा और अन्य कई जिलों में लोग इस सूर्यग्रहण को देखने से वंचित रह गये.