झारखंड के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो बोले- ऐतिहासिक होगा विधानसभा का मानसून सत्र
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अगले सप्ताह शुरू हो रहा है, जो 4 अगस्त तक चलेगा. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा है कि इस बार का सत्र ऐतिहासिक होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि पक्ष-विपक्ष सभी का सहयोग मिलेगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/jharkhand-vidhan-sabha-monsoon-session-speaker-rabindranath-mahato-1-1024x585.jpg)
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा है कि इस बार का मानसून सत्र ऐतिहासिक होगा. सोमवार को प्रेस को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मानसून सत्र की शुरुआत 28 जुलाई से हो रही है. सत्र 4 अगस्त तक चलेगा. स्पीकर ने उम्मीद जतायी कि पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों से सदन को चलाने में उन्हें अपेक्षित सहयोग मिलेगा.