Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Chunav 2024, रांची : झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश के नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में ममता भुईयां का भी नाम है, जिन्होंने बगावत कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है और वह छतरपुर विधानसभा से प्रत्याशी है. राजद ने छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.
ये हैं राजद के स्टार प्रचारक
राजद के स्टार प्रचारकों में अब्दुल बारी सिद्दीकी, मो अली अशरफ फातमी, तेज प्रताप यादव, डॉ रामानंद यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, ललित कुमार यादव, प्रो चंद्रशेखर, अर्जुन राय, रितु जायसवाल, आलोक कुमार मेहता, भूदेव चौधरी, डॉ रामचंद्र पूर्वे, अभय कुशवाहा, शिवचंद्र राम, जितेंद्र कुमार राय, संजय कुमार गुप्ता, कांति सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, उदय नारायण चौधरी, स्वीटी सीमा हेंब्रम, तनवीर हसन, फैयाज अहमद, कारी सोहेब, शक्ति सिंह यादव, समीर कुमार महासेठ, मो महबूब अली कैसर, सत्यानंद भोक्ता, गौतम सागर राणा, अभय सिंह, रंजन कुमार यादव, गिरधारी गोप, अनिता यादव, जमीरुद्दीन अंसारी, कुमार सर्वजीत, ममता भुइयां, आबिद अली और रानी कुमारी के नाम शामिल हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें