Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन पर मेहंदी लगाने का अपना क्रेज है. कई महिलाएं पूरी हथेली में भरी हुई डिजाइन लगाना पसंद करती हैं तो कई हल्की और सिंपल डिजाइन की. इन दिनों राजधानी रांची में भी रक्षाबंधन को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है. दरअसल, रांची के रंगरेज गली में महिलाएं मेहंदी लगवाने पहुंच रही है. बता दें कि यहां अलग-अलग डिजाइन की मेंहदी लगाई जाती है, जो काफी फेमस है. महिलाएं दूर-दूर से यहां आकर मेंहदी लगवाती हैं. इस राखी महिलाएं भाइयों के नाम की भी मेहंदी लगवा रहीं है.