Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के नेता बन्ना गुप्ता ने सरकार पर हमला बोला है. मधुबन में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर के समापन सत्र में बन्ना गुप्ता ने अपने अंदाज में सीधे झारखंड के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी को इस बात का दुख और दर्द है कि हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं, फिर भी हमारी स्थिति उस गाने के समान हो गयी है.
हमलोगों ने एक गाना सुना था कि जब माझी ही नाव डुबोये तो उसे कौन बचाये. जब झारखंड का मुख्यमंत्री ही चाहता है कि हमारी पार्टी (कांग्रेस) समाप्ति की ओर चली जाये, हमारे वोटर उनकी तरफ शिफ्ट हो जायें तो ऐसी सरकार का कोई औचित्य नहीं है. पहले पार्टी बचेगी, तभी हम बचेंगे.मंत्री ने कहा कि झारखंड में गठबंधन दलों को साथ मिलाकर समन्वय समिति बने, तभी सरकार पर दबाव बनेगा. चिंतन शिविर के आयोजन पर उन्होंने कहा कि झारखंड के कांग्रेस प्रभारी की यह अच्छी सोच है.
राष्ट्रभाषा के साथ समझौता हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा
मंत्री ने कहा कि हम मंत्री बनकर घूम रहे हैं. यह किसे खराब लगेगा. ऐसे लोगों को यह नहीं पता कि हम मंत्री कैसे बने और कैसे हमने एक-एक वोट जुटाया है. हम जब जमशेदपुर से एक लाख वोट लेकर आयें हैं, तो हमें यह तय करना होगा कि हमारी विचारधारा और हमारा सिद्धांत कभी कमजोर नहीं हो. राष्ट्रभाषा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है. जिस दिन राष्ट्रभाषा व मां भारती के साथ के साथ समझौता करना पड़ेगा तो मैं उसी दिन इस्तीफा दे दूंगा.
Posted by: Sameer Oraon