Jharkhand Politics: भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव करीब देखकर हेमंत सोरेन धड़ाधड़ खोखली घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता में हेमंत सोरेन और उनकी सरकार के प्रति जबर्दस्त आक्रोश है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उनकी नाकामियों को उजागर करेंगे.

6 परिवर्तन यात्रा निकालकर गिनाएं हेमंत सोरेन सरकार की नाकामी

झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करने के लिए 6 परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी. झारखंड में गठबंधन की सरकार ने 5 साल तक कुछ नहीं किया. अब जबकि चुनाव की घोषणा होने में कुछ दिन बाकी रह गए हैं, तो एक के बाद एक खोखली घोषणाएं कर रहे हैं. जनता सब कुछ जानती है.

हमने पूछा- झारखंड की जनता को क्या मिला?

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने पूछा- झारखंड की जनता को क्या मिला? मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 साल पहले जनता से सत्तारूढ़ गठबंधन ने जो वादे किए थे, उसमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ. 5 साल में युवाओं को नौकरी नहीं मिली. लगातार पेपर लीक जैसी घटनाएं होती रहीं.

वोट के लिए किया गया उत्पाद सिपाही बहाली का नाटक

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब जबकि चुनाव करीब हैं, तो धड़ाधड़ घोषणाएं की जा रहीं हैं. सिपाही की भर्ती की जा रही है. यह भी नहीं देखा कि मौसम कैसा है. अभी भर्ती करना उचित होगा या नहीं. सरकार के मुखिया जानते थे कि बहाली पूरी नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू नहीं हुई थी. वोट के लिए भर्ती का नाटक किया गया.

एक दर्जन से अधिक युवाओं की चली गई जान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को पता था कि फिजिकल टेस्ट भी पूरा नहीं हो पाएगा. इसलिए ऐसे मौसम में बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई, जो जानलेवा साबित हुआ. युवाओं को 10-10 किलोमीटर दौड़ा दिया. न पीने के पानी की व्यवस्था थी, न छांव का इंतजाम. बीमार पड़ने पर इलाज की भी व्यवस्था नहीं थी. एक दर्जन से अधिक युवाओं की जान चली गई.

सिपाही बहाली में हुई मौतें हादसा नहीं, हत्या – शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्पाद सिपाही की बहाली की दौड़ में हुई मौतें, हादसा नहीं, हत्या है. यह ऐसा अपराध है, जिसके लिए जनता कभी इस सरकार को माफ नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि गठबंधन के दावे अब नहीं चलेंगे. आज भी भ्रष्टाचार झारखंड को तबाह और बर्बाद कर रहा है.

झारखंड की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. भारतीय जनता पार्टी भी इस सरकार के झूठे और खोखले वादे की याद जनता को दिलाएगी. भ्रष्टाचार और राज्य की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था, माता-बहनों के अपमान, घुसपैठ, बदल रही डेमोग्राफी जैसे ज्वलंत मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे. उन्हें इनकी असलियत बताएंगे.

Also Read

शिवराज सिंह चौहान के बाद अब हिमंता बिस्वा सरमा आ रहे झारखंड, करेंगे ये काम

प्रधानमंत्री मोदी से पहले जमशेदपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बताया झारखंड में कौन होगा सीएम फेस

PM Modi Gift: विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी संताल परगना को देंगे वंदे भारत ट्रेन का तोहफा

झारखंड के आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को सशक्त करने का अभियान