Jharkhand Police Driver Transfer: झारखंड के 192 पुलिस चालकों का ट्रांसफर पोस्टिंग, जानें कौन कहां गये

राजधानी रांची के एसएसपी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की है. ज्ञापांक संख्या 9676 /गो में इन तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू बताया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2023 12:59 PM
an image

झारखंड में पदस्थापित राजधानी रांची के 192 पुलिस चालकों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है. रांची एसएसपी कौशल किशोर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. चालकों को जल्द से जल्द अपने नव नियुक्त स्थान पर योगदान देकर रिपोर्ट करने को कहा गया है. ट्रांसफर किये गये चालकों की सूची समस्त थाना प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात पुलिस अधीक्षक रांची को भेज दी गयी है.

पुलिस चालकों को तत्काल योगदान देने का आदेश

राजधानी रांची के एसएसपी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की है. ज्ञापांक संख्या 9676 /गो में इन तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू बताया गया है. संबंधित पुलिस चालकों को अविलंब योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया है.

Also Read: रांची के 185 पुलिस पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर पोस्टिंग, पूरी लिस्ट यहां देखें
कौन कहां गये

चालक का नाम वर्तमान प्रतिनियुक्ति नव प्रतिनियुक्ति

अरूण कुमार सिंह सोनाहातु अंचल पुलिस केंद्र गोविंद राम नागवंशी डेलीमार्केट थाना खलारी थाना

अजित कुमार सिंह कोतवाली थाना बुण्डु महिला थाना

रामा कुमार सिंह एसटी. एससी. थाना कोतवाली थाना

सुरेंद्र कुमार सिंह महिला थाना बुण्डु पण्डरा ओपी

राम कुमार प्रसाद खलारी थाना पी.सी.आर हाईवे

पप्पू कुमार सिंह यातायात थाना चुटिया पीसीआर हाईवे

पंकज कुमार झा पण्डरा ओपी पुलिस केंद्र

राजेश कुमार पाठक ओरमांझी थाना पुलिस केंद्र

मंगल सिंह सवैया डॉग स्कॉर्ट सोनाहातु अंचल

अनिल शुक्ला पुलिस केंद्र पीसीआर हाईवे

अशोक कुमार पांडे पुलिस केंद्र पीसीआर हाईवे

अर्जुन कुमार हाजरा पीसीआर हाईवे डेलीमार्केटथाना

अजय कुमार मिश्रा पीसीआर हाईवे यातायात थाना चुटिया

गोपाल कुमार पांडे पीसीआर हाईवे ओरमांझी थाना

Exit mobile version