Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
झारखंड की राजधानी रांची स्थित रांची विश्विद्यालय परिसर में एक हादसे में छात्र की मौत हो गयी. रांची विश्वविद्यालय स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आया छात्र, अपनी साइकिल खड़ी कर रहा था. इसी दौरान बिल्डिंग के छज्जे का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर गया. घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गयी. बताया गया है कि रामगढ़ जिले के भुरकुंडा का रहने वाला मंतोष बेदिया हर दिन लाइब्रेरी में पढ़ने आता था. हर दिन की तरह आज भी वह साइकिल से सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचा था. मंतोष बेदिया की मौत के बाद छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने सड़क जाम कर दी. धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी दौरान रजिस्ट्रार को भी अपने साथ धरना पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया. छात्रों की मांग है कि वाइस चांसलर वहां आयें और आश्वस्त करें कि फिर कभी ऐसी घटना नहीं होगी. स्टूडेंट्स मंतोष बेदिया को न्याय देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक वीसी नहीं आयेंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. घटना से जुड़ा वीडियो यहां देखें.