नए साल में रांची आ सकती हैं सारा अली खान, हॉकी इंडिया वीमेंस लीग के उद्घाटन समारोह में होंगी शामिल

Jharkhand News: जनवरी में झारखंड की राजधानी रांची में महिला हॉकी का रोमांच देखने को मिलेगा. इसमें ग्लैमर का तड़का लगाएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान.

By Mithilesh Jha | December 7, 2024 9:41 AM
an image

Jharkhand News: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान झारखंड की राजधानी रांची आने वाली हैं. सारा अली खान 12 जनवरी 2025 से मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में पहली बार आयोजित हो रहे हॉकी इंडिया वीमेन लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकतीं हैं. समारोह में कई अन्य सेलिब्रिटी के भी शामिल होने की उम्मीद है.

लीग में खेले जाएंगे 13 मैच, इन 4 टीमों के बीच होगा मुकाबला

लीग में 13 मैच खेले जायेंगे. लीग में 4 टीमों के बीच मुकाबला होगा. इसमें दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वॉरियर्स, बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब शामिल हैं. इसमें झारखंड की छह महिला हॉकी खिलाड़ी अपना जलवा दिखायेंगी. सूरमा हॉकी क्लब की ओर से सलीमा टेटे और निक्की प्रधान, दिल्ली एसजी पाइपर्स से संगीता कुमारी और दीपिका सोरेंग, बंगाल टाइगर्स से ब्यूटी डुंगडुंग और बिनिमा धान खेलेंगी.

12 जनवरी को खेला जाएगा पहला मुकाबला

एचआइएल वीमेन लीग का मुकाबला 13 दिनों तक चलेगा. पहला मुकाबला 12 जनवरी को दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वॉरियर के बीच खेला जायेगा. 17 और 19 जनवरी के मुकाबले राउरकेला में खेले जायेंगे. इस टूर्नामेंट को लेकर हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड ने तैयारियां शुरू कर दी है.

भोलानाथ सिंह बोले- फिर दिखेगा हॉकी का रोमांच

स्टेडियम को दुरुस्त किया जा रहा है. लाइटिंग, एलइडी समेत अन्य उपकरणों का भी ट्रायल लगातार लिया जा रहा है. राजधानी में होटल्स की बुकिंग हो चुकी है. एचआइएल वीमेंस के लिए टीमें 8 जनवरी से रांची पहुंचने लगेंगी. हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने बताया कि तैयारी चल रही है. एक बार फिर से हॉकी का रोमांच यहां देखने को मिलेगा.

Also Read

Hockey: मध्यप्रदेश को हरा हॉकी झारखंड बालिका टीम बनी चैंपियन…

HIL : कल्पना सोरेन करेंगी महिला एचआइएल का उदघाटन

Exit mobile version