Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को रांची होते हुए छत्तीसगढ़ दौरे पर निकले. जेपी नड्डा को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करना है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने पर जेपी नड्डा का स्वागत किया गया. स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद संजय सेठ रांची एयरपोर्ट पर मौजूद थे. सभी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. थोड़ी देर बाद नड्डा हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ के लिए निकल गए. छत्तीसगढ़ से वापसी के समय जेपी का नड्डी रांची दौरा होगा.