कैबिनेट में हिस्सा लेने चाटर्ड प्लेन से रांची लौटे कांग्रेसी मंत्री, देखें रायपुर में कैसे बीत रहा समय
रांची से रायपुर पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री बुधवार देर शाम चार्टर्ड प्लेन से रांची लौट आये. मंत्री सत्यानंद भोक्ता और प्रदीप यादव को लेकर रायपुर गये विशेष विमान से कांग्रेस के मंत्री लौटे हैं. बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद सभी मंत्री फिर से रायपुर लौट जायेंगे.
![कैबिनेट में हिस्सा लेने चाटर्ड प्लेन से रांची लौटे कांग्रेसी मंत्री, देखें रायपुर में कैसे बीत रहा समय 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/Prabhatkhabar/2022-08/01bc019b-0d9a-4922-80f1-3ff7bcfc9766/jharkhand_political_crisis_upa_mlas_in_raipur_today.jpg)
रांची से रायपुर पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री बुधवार देर शाम चार्टर्ड प्लेन से रांची लौट आये. मंत्री सत्यानंद भोक्ता और प्रदीप यादव को लेकर रायपुर गये विशेष विमान से कांग्रेस के मंत्री लौटे हैं. बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद सभी मंत्री फिर से रायपुर लौट जायेंगे.
सत्यानंद भोक्ता के साथ कांग्रेस के मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख रांची लौटे. विधायक प्रदीप यादव रायपुर में ही रुक गये़ मंगलवार को विधायकों के साथ नहीं जा सके कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह भी मनिका से रायपुर रवाना हो गये थे़
वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्यपाल को घेरा है़ झामुमो ने राजभवन व राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाये हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यपाल भी सब कुछ कर सकते हैं. बधाई देते हैं. सरकार की समालोचना करते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल कुछ तो बोलें कि चुनाव आयोग से कुछ आया भी है कि नहीं. अगर राजभवन गवर्नेंस को डिस्टर्ब करने लगे, तो राज्य कैसे चलेगा. इसलिए राजभवन को जल्द से जल्द सारी स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए.
कांग्रेस विधायक दल के नेता और झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि भाजपा खरीद-फरोख्त कर रही है़ कई राज्यों में ऐसा हुआ है. इसलिए हम रायपुर आये है़ं महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश में ऐसा हुआ है़ उसको देखते हुए हम यहां आये है़ं उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है.