Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही रांची की छात्रा की आत्महत्या की खबर ने सनसनी फैला दी है. छात्रा की पहचान ऋचा सिन्हा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक वह ब्लेज हॉस्टल इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. पूरे मामले पर रांची एसएसपी का कहना है कि उन्हें इस मामले पर पूरी डिटेल नहीं मिली है लेकिन रांची पुलिस के स्तर से अगर कोई कार्रवाई संभव है तो होगी. वहीं रांची एसएसपी ने छात्रों से यह अपील है कि उन्हें तत्कालीन सफलता या विफलता से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहिए और पेरेंट्स से यह अपील है कि बच्चों से सक्सेस ओरिएंटेड अपेक्षा ना रहे क्योंकि उनके तनाव से बच्चे भी तनाव में आ जाते हैं.