मुख्य बातें

पति की लंबी उम्र की कामना के लिए विवाहित महिलाओं ने आज करवा चौथ का व्रत रखा है. सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार कर सुहाग के जोड़े में सजकर संध्या में चौथ महारानी का आह्वान कर आशीष मांगेगी. फिर चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलेंगी. झारखंड के किस जिले में चांद कब निकलेगा, जानने के लिए बने रहे Prabhatkhabar.com के साथ –