Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
झारखंड की राजधानी रांची में होली के दिन सोमवार (25 मार्च) को गरज के साथ बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ थोड़ी देर तक हुई बूंदाबांदी ने रांची के मौसम को सुहाना बना दिया. कई और जिलों के लिए मौसम विभाग ने वर्षा एवं वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है.
बोकारो, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ के लिए येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले एक से तीन घंटे में बोकारो, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले के कुछ हिस्से में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वर्षा के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
रांची में मौसम ने करवट बदली, बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना
दिन में करीब डेढ़ से दो बजे के बीच राजधानी रांची में मौसम ने करवट बदली. आसमान में बादल छाने लगे. बादल ने गरजना शुरू कर दिया. इसके बाद करीब ढाई बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. हालांकि, बारिश की मोटी-मोटी बूंदें थोड़ी देर बाद ही थम गईं.
मौसम विभाग ने जारी किया था वर्षा, वज्रपात का अनुमान
मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि रांची में होली के दिन हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने संताल परगना, कोल्हान प्रमंडल और राजधानी रांची के आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था.
26 से 30 मार्च तक शुष्क रहेगा आसमान : मौसम केंद्र रांची
कहा था कि इस दौरान गर्जन और वज्रपात का भी अनुमान है. मौसम केंद्र ने कहा कि 26 से 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेगा. आसमान साफ होने तथा मौसम शुष्क रहने के कारण अधिकतम तापमान 33-34 तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड तक हो सकता है.
आसमान में छाये रहे बादल, अधिकतम तपमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड
उधर, रविवार को राजधानी रांची में मौसम शुष्क रहा. आसमान में बादल भी छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.