Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची: राज्यपाल के निर्देश पर रांची विवि ने छुट्टी सहित एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर राजभवन भेज दिया है. प्रस्ताव में विवि द्वारा 2024 में कॉलेजों में 69 दिन व कार्यालयों में 53 दिन का अवकाश रखा गया है. कॉलेजों में एक जनवरी को अवकाश रहेगा. समर वेकेशन एक जून से 20 जून तक रहेगा. वहीं विंटर वेकेशन 24 से 31 दिसंबर तक रहेगा. दुर्गा पूजा अवकाश छह दिन का (सात से 12 अक्तूबर तक) रहेगा. वहीं धनतेरस, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, छठ पूजा की छुट्टी 12 दिन (28 अक्तूबर से नौ नवंबर तक) रहेगी. होली की छुट्टी 25 व 26 मार्च को सिर्फ दो दिन की होगी. इसी प्रकार ईद उल फितर व सरहुल का अवकाश दो दिन यानि 11-12 अप्रैल को होगा. सोहराई, शब-ए बारात, अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, हूल दिवस, रथ यात्रा रविवार को है. टुसू पर्व 16 जनवरी, गुरु गोविंद सिंह जयंती 17 जनवरी, ईस्टर मंडे एक अप्रैल व इद उल जोहा 18 जून को प्रतिबंधित अवकाश रहेगा.
अवकाश कैलेंडर एक नजर में
छुट्टी तिथि
नववर्ष– एक जनवरी
मकर संक्रांति–15 जनवरी
नेताजी जयंती–23 जनवरी
गणतंत्र दिवस–26 जनवरी
बसंत पंचमी–14 फरवरी
रविदास जयंती–24 फरवरी
महाशिवरात्रि–आठ मार्च
होली–25-26 माच7
गुड फ्राइडे–29 मार्च
इद उल फितर, सरहुल–11-12 अप्रैल
रामनवमी–17 अप्रैल
मजदूर दिवस– एक मई
बुद्ध पूर्णिमा–23 मई
ग्रीष्मावकाश–01-20 जून
मोहर्रम–17 जुलाई
आदिवासी दिवस–09 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस–15 अगस्त
रक्षा बंधन–19 अगस्त
जन्माष्टमी–26 अगस्त
गणेश चतुर्थी–सात सितंबर
करमा पूजा–14 सितंबर
इद उ मिलादुनबी–16 सितंबर
विश्वकर्मा पूजा व अनंत चतुदर्शी–17 सितंबर
गांधी जयंती–दो अक्तूबर
नवरात्रा–तीन अक्तूबर
दुर्गा पूजा–07-12 अक्तूबर
धनतेरस, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, छठ पूजा–28 अक्तूबर से नौ नवंबर
गुरूनानक जयंती, बिरसा जयंती, झारखंड स्थापना दिवस–15 नवंबर
क्रिसमस व विंटर वेकेशन–24-31 दिसंबर